ई-पर्यटक वीजा पर पर्यटकों के आगमन में 179.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई

नई दिल्ली, 11 जून (जनसमा)। केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मई, 2016 में ई-पर्यटक वीजा पर कुल मिलाकर 43,833 पर्यटक आए, जबकि मई 2015 में 15,659 पर्यटक आए थे। इस तरह मई, 2016 में 179.9 बढ़ोतरी दर्ज हुई।

फोटो: राजस्थान के बीकानेर में होली मनाते विदेशी पर्यटक। (आईएएनएस)

विज्ञप्ति में बताया गया कि 27 नवंबर, 2014 से शुरू हुई ई-पर्यटक वीजा सुविधा 113 देशों के नागरिकों के लिए भारत के 16 हवाई अड्डों पर 25 फरवरी, 2016 तक उपलब्ध थी। भारत सरकार ने 26 फरवरी, 2016 से इस योजना का विस्तार करते हुए इसके दायरे में 37 और देशों को शामिल कर दिया जिससे संबंधित देशों की संख्या बढ़कर 150 हो गई।

मई, 2016 के दौरान 179.9 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोतरी के साथ ई-पर्यटक वीजा पर कुल मिलाकर 43,833 पर्यटक आए, जबकि मई 2015 में महज 15,659 पर्यटक ही आए थे। जनवरी – मई, 2016 के दौरान ई-टूरिस्ट वीजा पर 4,34,927 पर्यटक आए थे। जबकि जनवरी – मई, 2015 के दौरान 1,10,657 पर्यटक आए थे। इस तरह इसमें 293 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई।

यह बढ़ोतरी 150 देशों के लिए ई-पर्यटक वीजा की पेशकश करने से ही संभव हुई है, जबकि पहले यह संख्या केवल 43 ही थी। मई, 2016 के दौरान ई-पर्यटक वीजा सुविधाओं का लाभ उठाने वाले शीर्ष 10 स्रोत देशों की हिस्सेदारी प्रतिशत में संयुक्त राज्य अमेरिका (18.52 प्रतिशत), ब्रिटेन (15.63 प्रतिशत), चीन (8.17 प्रतिशत), फ्रांस (5.16 प्रतिशत), जर्मनी (4.91 प्रतिशत), ऑस्ट्रेलिया (4.50 प्रतिशत), कनाडा (4.49 प्रतिशत), संयुक्त अरब अमीरात (3.01 प्रतिशत), रूस फेड (2.79 प्रतिशत) और मलेशिया (2.12 प्रतिशत) रहे।

मई, 2016 के दौरान ई-पर्यटक वीजा पर आए पर्यटकों के मामले में शीर्ष 10 हवाई अड्डों की हिस्सेदारी प्रतिशत में नई दिल्ली एयरपोर्ट (45.11 प्रतिशत), मुंबई एयरपोर्ट (22.50 प्रतिशत), बेंगलुरू एयरपोर्ट (9.00 प्रतिशत), चेन्नई एयरपोर्ट (6.63 प्रतिशत), कोच्चि हवाई अड्डा (3.68 प्रतिशत), गोवा एयरपोर्ट (2.86 प्रतिशत), हैदराबाद एयरपोर्ट (2.75 प्रतिशत), कोलकाता एयरपोर्ट (2.63 प्रतिशत), त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट (1.42 प्रतिशत) और अहमदाबाद एयरपोर्ट (1.26 प्रतिशत) रहे।