उज्जैन सिंहस्थ में मेला क्षेत्र में प्याऊ, चेंजिंग-रूम, केरी-बेग मिलेंगे

07022016 Simhastha logoभोपाल, 7 फरवरी (जनसमा) । उज्जैन में 22 अप्रैल से 21 मई के दौरान होने वाले सिंहस्थ में विभिन्न सामाजिक संगठन ने श्रद्धालुओं को निरूशुल्क सेवाएँ देने के लिये प्रस्ताव दिये हैं। अधिकृत रूप से जानकारी दीगई है कि मेला क्षेत्र में 1500 प्याऊ स्थापित की जाएंगी ताकि पीने का पानी सभी तीर्थयात्रियों को उपलब्ध हो सके। साथ ही 300 चेंजिंग.रूम  तथा 5 लाख केरी-बेग उपलब्ध कराए जाएंगे।

जिन 40 सामाजिक संगठन ने यह प्रस्ताव दिये हैं, उनमें वृद्ध एवं नि:शक्त श्रद्धालुओं को नि:शुल्क आवागमन, सूचना देने के लिये एलईडी स्क्रीन, घाटों पर चेंजिंग-रूम, प्याऊ, दीवारों पर पुताई एवं संदेश-लेखन, मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थान पर कूड़ेदान की व्यवस्था, वालेंटियर्स के लिये यूनिफार्म, नि:शक्तजन के लिये आवास-भोजन आदि की व्यवस्था प्रमुख हैं। इसके अलावा कुछ संगठन ने तो सिंहस्थ के दौरान स्वच्छता अभियान पर केन्द्रित नुक्कड़ नाटक किये जाने के भी प्रस्ताव दिये हैं। सिंहस्थ के दौरान गर्मी के मौसम को देखते हुए कुछ संगठन ने श्रद्धालुओं को छाते दिये जाने का भी प्रस्ताव दिया है।

सामाजिक संगठनों द्वारा सिंहस्थ के दौरान श्रद्धालुओं को कुछ सुविधाएँ नि:शुल्क दी जायेंगी। इनमें घाटों पर लगभग 300 चेंजिंग-रूम, 1500 प्याऊ, 5000 डस्टबिन, 65 हजार केरी-बेग, 5000 स्वयं सेवक, 160 एलईडी स्क्रीन, 500 पेपर बेग, 10 हजार स्वच्छता पर केन्द्रित साइन-बोर्ड, 600 नक्शे, 25 हजार वर्ग फीट पर वॉल-पेंटिंग, 100 स्वागत-द्वार, 2500 लाइफ जेकेट, 651 सहायता केन्द्र, 459 खोया-पाया केन्द्र, 200 आसमानी गुब्बारे, 1000 मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, 5 लाख थैले (दुकानदारों के लिये) और शासकीय सेवकों के लिये 20 हजार जेकेट उपलब्ध करवाये जायेंगे।

जिन संस्थाओं ने यह प्रस्ताव दिये हैं, उनमें युवा शिव सेना, गौ-रक्षा न्यास, बैरवा महासभा इंदौर, शर्मा मीडिया सर्विस, चित्रा एडवर्टाइजिंग, नज्मी चेरीटेबल ट्रस्ट, रिलायंस जियो इन्फो कॉम, एयरटेल, महाकाल धार्मिक चेनल, सनातन चेरिटेबल ट्रस्ट, इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन, दैनिक भास्कर, अपोलो इंदौर, मुम्बई महा वैश्य सम्मेलन, गायत्री सामाजिक कल्याण, मेसर्स टेंक छाते इंदौर, रिलायंस ब्राडकॉस्ट नेटवर्क, भारत सेवा श्रम संघ कलकत्ता, उल्लास फाउण्डेशन नई दिल्ली और ज्वाला महिला समिति प्रमुख हैं।