मुंबई, 13 जून | पंजाब से ताल्लुक रखने वाले चर्चित अभिनेता-फिल्म निर्माता जिमी शेरगिल विवादों में घिरी आगामी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ पर टिप्पणी करने से बचते नजर आए। उनका कहना है कि वह फिल्म देखने के बाद ही इस पर अपने विचार रखेंगे। जिमी से आज के युवाओं के लिए ‘उड़ता पंजाब’ के महत्व पर राय देने के लिए कहा गया था, जिस पर उन्होंने आईएएनएस को बताया, “मैं देखे बिना किसी चीज पर टिप्पणी नहीं देना चाहता।”
उन्होंने कहा, “मैं फिलहाल कुछ नहीं कहना चाहता और मुझे फिल्म देखने के बाद पछतावा होता है कि मुझे कुछ ऐसा नहीं कहना चाहिए था।”
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) या सेंसर बोर्ड ने फिल्म के नाम से पंजाब हटाने व इससे पंजाब का संदर्भ हटाने सहित इसमें 89 कट लगाने का सुझाव दिया था। पुनरीक्षण समिति ने बाद में कट की संख्या घटाकर 13 कर दी।
सेंसर बोर्ड ने अब 13 कट लगा फिल्म को ‘ए’ (वयस्कों के लिए) प्रमाण-पत्र के साथ पास कर दिया है। सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष ने यह भी कहा है कि उन्होंने फिल्म के निर्माताओं से कभी भी इसके नाम से पंजाब हटाने के लिए नहीं कहा था। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews