नई दिल्ली, 29 जून | फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के विवाद के बाद यह देशभर के बिजनेस स्कूलों एवं संस्थानों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस फिल्म पर देशभर में विवाद हुआ था, जिसे देखते हुए बिजनेस स्कूलों ने इस पर अध्ययन किया है और इस फिल्म से जुड़े तमाम विवादों पर प्रकाश डाला है।
फोटो: फिल्मकार अभिषेक चौबे, फिल्म कलाकार शाहिद कपूर और आलिया भट्ट। (फोटो: आईएएनएस)
जयपुर में जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद के निरमा बिजनेस स्कूल और इंदौर के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज ने मिलकर इस पर अध्ययन किया है, जिसमें बताया गया है कि किस तरह फिल्म की रिलीज के समय लोगों की राय उपजी, जो फिल्म की रिलीज के बाद भी चर्चा का विषय बनी हुई है।
राष्ट्रीय स्तर पर फिल्म पर विवाद की वजह से बिजनेस स्कूलों ने इस पर शोध करने की सोची। ‘उड़ता पंजाब’ इस साल की सर्वाधिक चर्चित फिल्म बन गई है और यह व्यावसायिक रूप से सफल भी हुई है।
निर्देशक मधु मंतेना ने कहा, “फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ कई चुनौतियों से जूझती हुई सफल रही है। हम विवादों के बीच एक साथ खड़े थे। हमें लगातार मीडिया और प्रबंधन कॉलेजों एवं संस्थानों से कई तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं, जो उड़ता पंजाब पर अध्ययन करना चाहते हैं।” —आईएएनएस
Follow @JansamacharNews