देहरादून, 16 जून | उत्तराखंड में अगले 24 घंटों के दौरान तेज बारिश का अनुमान जताया गया है। यहां पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है और अगले दो दिनों में भी मध्यम से तेज बारिश का अनुमान जताया है।
ऊपरी क्षेत्र के पांच जिलों में चेतावनी जारी की गई है और प्रशासन को एहतियाती कदम उठाने को कहा गया है।
राज्य मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि बंगाल की खाड़ी और पंजाब के बीच कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण बारिश हो रही है। पश्चिमी विक्षोभ अगले 24 घंटों के दौरान जारी रहने का अनुमान है।
जिन जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान जताया गया है, उनमें नैनीताल, उत्तरकाशी, टिहरी, चंपावत और पिथौरागढ़ शामिल हैं।
गैरसैण में बुधवार को 31 मिलीमीटर, नैनीताल में 30.5 मिलीमीटर, पिथौरागढ़ में 30 मिलीमीटर और मुक्ते श्वर में 27.7 मिलीमीटर बारिश हुई।
–आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews