लखनऊ/देहरादून, 6 मई | पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के कई हिस्सों में गुरुवार आधी रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि बघेशर, नैनीताल, पिथौरागढ़, चमोली और भीमताल में झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई। आधी रात आए भूकंप से घबराए लोग घरों से बाहर निकल आए और रात खुले आसमान तले गुजारी। अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि भूकंप करीब 10 सेकंड तक रहा और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई।
भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ में जमीन से करीब 15 किलोमीटर नीचे था। फिलहाल कहीं से जान-मान के नुकसान की खबर नहीं है।
एक सरकारी अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “भूकंप क्योंकि आधी रात में आया था, इसलिए हम किसी इमारत या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की पुष्टि नहीं कर सकते, लेकिन किसी की जान नहीं गई है।”
Follow @JansamacharNews