देहरादून, 29 जून | उत्तराखंड में भारी बारिश एवं भूस्खलन की वजह से कई सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि अवरुद्ध मार्गो में नंदप्रयाग स्थित केदारनाथ राजमार्ग और बद्रीनाथ राजमार्ग शामिल हैं।
अधिकारी ने कहा कि सड़क मार्ग से बाधा दूर करने और यातायात सुचारु करने की कोशिशें जारी हैं।
एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन इन मार्गो को साफ करने की भरसक कोशिश कर रहा है, क्योंकि इनके बंद होने से चार धाम यात्रा के कई तीर्थयात्री फंसे हुए हैं।”
राज्य के मौसम विभान ने 30 जून से भारी बारिश शुरू होने की संभावना जताई है और इसे देखते हुए 72 घंटे का अलर्ट जारी किया गया है।
जिन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है, उनमें अल्मोड़ा, पौड़ी, उत्तरकाशी, देहरादून, ऊधमसिंहनगर, चंपावत और नैनीताल शामिल है।
अब तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में सामान्य बारिश दर्ज की गई है। -आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews