उत्तराखंड हिमस्खलन त्रासदी : बुधवार को दो और शव बरामद किए गए और मरने वालों की संख्या अब 34 तक पहुंच गई है। लगभग 170 लोग अभी भी लापता हैं और उनमें से कुछ के सुरंग में फंसे होने की आशंका है।
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के महानिदेशक एसएस देसवाल ने कहा कि यह सूचना है कि फंसे हुए श्रमिक सुरंग के अंदर लगभग 180 मीटर गहरे हो सकते हैं।
उन्होंने उम्मीद जताई कि बचाव दल जल्द ही उनके पास पहुंच जाएगा।
उत्तराखंड में, चमोली जिले में हिमस्खलन आपदा स्थल पर बुधवार 10 फरवरी,2021 को पूरे दिन नौसेना और विभिन्न बलों सहित 800 से अधिक कर्मियों की एक टीम ने बचाव और खोज अभियान जारी रखा।
लगभग 170 लोग अभी भी लापता हैं और 25 से 35 लोगों के सुरंग में फंसे होने की आशंका है।
हिमस्खलन त्रासदी स्थल पर लगातार चौथे दिन स्लश और भारी बोल्डर के माध्यम से फंसे हुए लोगों तक पहुंचने का कठिन प्रयास जारी रहा। हालांकि टीम केवल सुरंग के अंदर 120 मीटर तक ही पहुंची है और पानी का बैकफ्लो उनके काम को और कठिन बना रहा है।
स्थिति का जायजा लेने के लिए वैज्ञानिकों का एक दल भी देहरादून से आपदा स्थल के लिए रवाना हुआ।
Follow @JansamacharNews