उत्तराखण्ड में शिल्प व हैंडीक्राफ्ट में काफी सम्भावनाएं: रावत

देहरादून 28 जनवरी। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुरूवार को राजपुर रोड़ स्थित हिमाद्री एम्पोरियम का अवलोकन किया और वहां महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों से बातचीत की।

मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड में शिल्प व हैंडीक्राफ्ट के क्षेत्र में काफी सम्भावनाएं हैं। ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार लाना है तो महिला स्वयं सहायता समूहों को आगे बढ़ाना होगा। हमारे प्रदेश के उत्पादों को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलानी होगी। महिला स्वयं सहायता समूहों की ट्रेनिंग व इनके द्वारा निर्मित उत्पादों को मार्केट उपलब्ध करवाने को प्राथमिकता देनी होगी। सरकार द्वारा इस ओर विशेष प्रयास किए भी गए हैं।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री हरीशचंद्र दुर्गापाल अपर निदेशक एससी नौटियालसहित अन्य उपस्थित थे।