उत्तराखण्ड: रोशनाबाद में हॉकी प्रतियोगिता का शुभारम्भ

हरिद्वार, 23 जनवरी। उत्तराखण्ड के खेल विभाग हरिद्वार तथा हाॅकी उत्तराखण्ड के समन्वय से रोशनाबाद  में 23 जनवरी से 25 जनवरी तक चलने वाली तीन दिवसीय अण्डर 19 बालक वर्ग की राज्य स्तरीय आमंत्रण हाॅकी प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि राज्य स्तर पर लगातार खेलों के आयोजन होने से उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का अवसर मिलेगा।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में 2018 में होने वाले राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन कराना एवं राज्य के खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए हमारे पास अच्छा अवसर हैं। उन्होंने खिलाडियों को खेल भावना एवं समर्पण से प्रतिभाग करने को प्रोत्साहित किया। खेल मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में खेलों के जरिये युवा अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं, इसके लिए आवश्यक है कि प्रोफेशन अप्रोच से खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करें।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों को दृष्टिगत रखते हुए खिलाड़ियों के लिए अच्छा प्लेटफार्म तैयार किया जाए। इस अण्डर 19 हाॅकी प्रतियोगिता में राज्य की कुल 12 टीमें प्रतिभाग कर रही है। आज खेले गये उद्घाटन मैच में हरिद्वार ने चमोली को 12-0 गोल से पराजित किया। इस अवसर पर जिल क्रीडा अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण प्रतियोगिता में बाॅक्सिंग में स्वर्ण पदक जीतने वाली प्रिया जोशी को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त अभिषेक त्रिपाठी, संयुक्त सचिव हाॅकी इण्डिया किशोर सिंह बाफिला, उपाध्यक्ष राज्य युवा कल्याण विभाग मनोज धनगर, जिला अध्यक्ष ग्रामीण हरिद्वार तेलूराम, जिला पंचायत सदस्य राव अफ्फाक अली, हाॅकी खिलाडी वन्दना कटारिया के पिता नाहर सिंह, योगेश चैहान, रवीन्द्र सैनी, प्रवीण धनगर, संजय पाल नरेन्द्र सिंह चन्देल, जिला क्रीडा अधिकारी कृष्ण कुमार आदि उपस्थित थे।