नई दिल्ली, 4 दिसम्बर I उत्तर-पूर्वी राज्यों में आए भूकम्प के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करके उन्हें आपदा से निपटने के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध करने का आश्वासन दिया हैI राहत और बचाव कार्यो पर प्रधानमंत्री कार्यालय लगातार निगाह रखे हुए हैंI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके बताया कि भूकम्प से हुए नुकसान की सूचना मिलने के बाद उन्होंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह और वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण से बात की और उन्हें स्थितियों का जायजा लेने के लिए कहा हैI दोनों केंद्रीय मंत्री असम के दौरे पर हैंI
इसके अलावा उन्होंने असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई, मणिपुर के मुख्यमंत्री ओ. इबोबी सिंह, अरुणाचल के मुख्यमंत्री नबम टुकी से टेलीफ़ोन पर बात करके हालात का जायजा लिया I प्रधानमंत्री ने बताया कि राहत और बचाव कार्यो के लिए गुवाहाटी से एनडीआरएफ की टीमें प्रभावित इलाकों में भेजी जा रही हैं I (हि.स.)
Follow @JansamacharNews