उत्तर पूर्व में कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे के विकास पर निरंतर जोर देते हुए, जिरीबम-इम्फाल रेलवे लाइन पर मणिपुर की सबसे बड़ी नदी बराक (Barak River) पर एक नया पुल बनाया गया है।
इस पुल के बनने से यात्रियों के साथ-साथ सामान की भी तेज और सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित होगी।
यह जानकारी केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास मंत्री जी किशन रेड्डी ने एक ट्वीट कर दी।
Continuing emphasis on connectivity & infrastructure development in North East, Jiribum-Imphal railway line gets a new bridge on the river #Barak, the largest river in #Manipur.
The construction of this bridge will ensure fast and safe mobility of passengers as well as goods. pic.twitter.com/yNJC3UqKDH— G Kishan Reddy (@kishanreddybjp) July 11, 2021
बराक नदी मणिपुर, नागालैण्ड, मिज़ोरम व असम राज्यों और बंगलादेश में बहने वाली 900 किमी लम्बी नदी है।
इस घाटी का एक प्रमुख नगर सिल्चर है। यह क्षेत्र चाय की खेती के लिए प्रसिद्ध है। बराक नदी की सहायक नदियां हें तुईवाई, जिरी, लोंगई, लांग, सोनाई, मधुरा आदि।
Follow @JansamacharNews