उत्तर प्रदेश में ‘एयरलिफ्ट’ हुई टैक्स फ्री

लखनऊ, 28 जनवरी। हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ को उत्तर प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की हरी झंडी के बाद बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

गौरतलब है कि अक्षय कुमार अभिनीत यह फिल्म 1990 के दशक में इराक-कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत में फंसे भारतीयों को देश वापस लाने की कहानी पर आधारित है। 22 जनवरी को रिलीज़ हुई यह फि़ल्म देश के सिनेमाघरों में अच्छा बिजनेस कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर हिट मानी जा रही है।

उल्लेखनीय है कि पहले भी उत्तर प्रदेश सरकार ने बॉलीवुड की दूसरी फिल्मों को भी टैक्स फ्री किया है। राज्य में पिछले दिनों ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘हमारी अधूरी कहानी’, ‘मांझी’, ‘पीके’, ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ जैसी कई फिल्मों को टैक्स फ्री किया गया था।