उत्तर प्रदेश में किसानों के लिए नई बीमा योजना मंजूर

लखनऊ, 18 जनवरी। उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को कैबिनेट बैठक में गन्ना समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी नहीं की। मंत्रिमंडल ने किसानों के लिए नई बीमा योजना को मंजूरी दी है। आज की बैठक में मंत्रिमंडल ने वर्ष 2016-17 के लिए बजट प्रस्ताव को भी अपनी मंजूरी दे दी है।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में आज मंत्रिमंडल की बैठक हुई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने इस बार गन्ना मूल्य नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है। इस तरह इस बार भी गन्ना समर्थन मूल्य बीते वर्ष की तरह ही 280 रुपया प्रति क्विंटल रहेगा।

मंत्रिमंडल ने आज की बैठक में समाजवादी किसान सर्वहित बीमा योजना को मंजूरी दी। इसे किसान दुर्घटना बीमा योजना को खत्म करके लाया जा रहा है। इस योजना से प्रदेश के लगभग तीन करोड़ किसान परिवारों को फायदा मिलेगा। इसके तहत दुघर्टना में किसान की मौत पर परिवार को पांच लाख मिलेगा। अगर किसान घायल हुआ, तो उसका फ्री में इलाज होगा।

मंत्रिमंडल के मुख्य निर्णय

1-पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिए जाने का प्रस्ताव पारित। नई पयर्टन नीति को मंजूरी।
2- सिंधी-पंजाबी कर्मियों की रिटायरमेंट उम्र 60 साल करने का प्रस्ताव पारित।
3- इटावा में वन्य जीवों के लिए सफारी पार्क की होगी स्थापना।
4- सुल्तानपुर में बल्दीराय नई तहसील बनाने का निर्णय।
5- नेशनल फूड सिक्युरिटी एक्ट की गाइडलाइन मंजूर।
6- नोएडा में बनेगा एम्स।
7- नर्स रिक्रूटमेंट सर्विस गाइडलाइन को भी कैबिनेट की मंजूरी।
8- व्यापार कर संग्रह अमीन सेवा में बदलाव।
9- निर्मल भारत मिशन के पुनर्गठन का प्रस्ताव मंजूर।
10- धरोहर स्थलों के लिए आदर्श भवन उपविधि बनेगा।
11- कन्नौज बस स्टॉप के लिए राज्य सरकार देगी निःशुल्क जमीन।

12-विकलांग कल्याण अध्यापक सेवा नियमावली में संशोधन।
13-लोहिया अस्पताल लखनऊ में चार मंजिला भवन।
14-वन विभाग में उपवन राजक का पदनाम उपक्षेत्रीय वन अधिकारी होगा।