नई दिल्ली, 3 अप्रैल (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि आभूषणों पर उत्पाद शुल्क लागू किए जाने से देश में फिर से इंस्पेक्टर राज आ जाएगा। केजरीवाल ने यहां रविवार को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे सर्राफा व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा, “सर्राफा व्यापारियों से सलाह लिए बिना उत्पाद शुल्क का प्रस्ताव रखा गया। इस कर से सरकार को कोई लाभ नहीं होगा, बल्कि इससे भ्रष्टाचार बढ़ेगा। एक्साइज इंस्पेक्टर व्यापारियों से रिश्वत मांगेंगे।”
केजरीवाल ने यह भी कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी चर्चा की है।
केजरीवाल ने कहा, “मुखर्जी भी हमारी इस बात से सहमत हैं कि उत्पाद शुल्क से देश में इंस्पेक्टर राज आएगा। वह 2012 में जब वित्त मंत्री थे, तब संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग)सरकार ने भी आभूषणों पर उत्पाद शुल्क लगाने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन सर्राफा व्यापारियों के विरोध के बाद उन्होंने 22 दिनों बाद इसे वापस ले लिया था।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने भी उत्पाद शुल्क का विरोध किया था।
आभूषणों पर उत्पाद शुल्क लगाए जाने के विरोध में हजारों सर्राफा व्यापारी पिछले एक महीने से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
Follow @JansamacharNews