उप्र : कानपुर में बनती इमारत गिरी, 4 मरे, 50 से ज्यादा घायल

लखनऊ, 1 फरवरी| उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बुधवार को जाजमऊ इलाके में एक निमार्णाधीन इमारत गिर गई। मलबे में दबने से चार मजदूरों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा घायल हो गए। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। राहत एवं बचाव कार्य में सेना की भी मदद ली जा रही है। कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आकाश कुलहरि के मुताबिक, इमारत में निर्माण कार्य चल रहा था, इसी दौरान दुर्घटना हुई है। अभी तक चार मजदूरों की मौत हुई है। पुलिस की सभी टीमों को राहत कार्य में लगा दिया गया है।

उधर, राहत कार्य के लिए सेना की टीमें भी पहुंच गई हैं। उन्होंने पूरे इलाके को सील करना शुरू कर दिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सपा के नेता मेहताब आलम की टेनरी का निर्माण हो रहा था। इसी दौरान अचानक धमाके के साथ इमारत गिर गई। इस कारण आसपास के मकान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन के तमाम आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। राहत कार्य शुरू हो गया है। वहीं स्थानीय लोग भी अपने स्तर से राहत कार्य चला रहे हैं।   –आईएएनएस