लखनऊ, 20 मई| उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान घुटने की बीमारी से जूझ रहे हैं। अधिक देर तक खड़े रहने की वजह से पुलिसकर्मियों में घुटनों के दर्द की शिकायत सामने आई है। राज्य के अलीगढ़ जिले में स्थित पुलिस लाइन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में जांच के दौरान इसकी पुष्टि हुई। अलीगढ़ में तैनात 70 फीसदी से अधिक सिपाहियों में इस बीमारी के लक्षण पाए गए। अधिक देर तक खड़े रहने और बंदूक टांगने की वजह से पुलिसकर्मियों के घुटनों में और कंधे में दर्द की बीमारी बढ़ी है।
13 मार्च को पुलिस लाइन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 1018 सिपाहियों के स्वास्थ्य परीक्षण किए गए थे। हड्डी रोग विशेषज्ञ सहित सात डाक्टरों के पैनल ने सिपाहियों के स्वास्थ्य परीक्षण किए थे।
जांच के दौरान 70 फीसदी से अधिक सिपाहियों ने घुटने व कंधे में सूजन और दर्द की शिकायत की थी। चिकित्सकों केअनुसार सिपाहियों के अधिकोंश खड़े रहने और ड्यूटी के समय में राइफल टांगने की वजह से घुटनों और कंधे में दर्द की बीमारी बढ़ रही है।
अन्य जांच रपट आने के बाद अब इन सिपाहियों का उपचार पुलिस अस्पताल में किया जा रहा है।
पुलिस विभाग के एक वरिष्ठ चिकित्सक डा. देवेन्द्र कुमार के मुताबिक, पुलिस लाइन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सिपाहियों की आंखों, हीमोग्लोबिन, रक्त जांच आदि की भी जांच की गई थी, लेकिन सिपाहियों ने सबसे ज्यादा घुटनों व कंधे में दर्द की शिकायत की।
Follow @JansamacharNews