लखनऊ, 3 मई | दुबई में हाल में हुए ‘उत्तर प्रदेश निवेश सम्मेलन’ में उत्तर प्रदेश में हजारों करोड़ रुपए के निवेश के लिए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को दी। बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास के विशेष सचिव कंचन वर्मा ने कहा कि समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस के लिए बिन जायद समूह के साथ 18,000 करोड़ रुपये और थीम पार्क के लिए अलाना संस प्राइवेट लिमिटेड के साथ 1,000 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
एक अन्य समझौता ज्ञापन में लॉजिस्टिक्स पार्क की स्थापना के लिए शराफ ग्रुप के साथ 10 करोड़ डालर (लगभग 665 करोड़) का निवेश समझौता किया गया।
अन्य समझौते आईटी, कौशल विकास, कोल्ड चेन और एयर फ्रेट स्टेशन के लिए किए गए।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार की उद्योग के अनुकूल नीतियों के कारण, दुनिया भर के लोगों के लिए प्रदेश एक आकर्षक निवेश केन्द्र के रूप में उभरा है।
–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews