मैनपुरी, 16 फरवरी| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि अच्छे दिन का नारा लगाने वालों ने लोगों को लाइन में लगा दिया। अब यही आम लोग लाइन में लगकर अपना हिसाब चुकता करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत के दरवाजे बंद हो चुके हैं। अखिलेश यादव ने मैनपुरी के करहल में गुरुवार को रैली को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि अच्छे दिन का नारा भाजपा ने दिया था। उन्होंने अच्छे दिनों के नाम पर लोगों को लाइन में लगा दिया।
अखिलेश ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा, “अब लोगों को भरोसा है कि जब भी वे तकलीफ में होंगे तो एंबुलेंस एक फोन पर उनके घर पहुंच जाएगी। पहले शिकायत होती थी कि थाने में फोन नहीं उठता है। पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती है। लेकिन, अब पुलिस मौके पर महज 10 मिनट में पहुंच जाती है। अब इस इंतजाम को और बेहतर करना है।”
उन्होंने कहा, “मोदी कहते हैं कि ये दो कुनबों का गठबंधन है। लेकिन, मैं कहता हूं कि यह दो युवाओं का गठबंधन है।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “अब भाजपा के पास कोई रास्ता नहीं है कि वह उप्र जीत सके। हमें कहते हैं कि हमारे पास अनुभव नहीं है। लेकिन, साइकिल तभी सीख पाते हैं, जब एक बार गिर जाते हैं। कम से कम हम अब साइकिल चलाना सीख गए हैं। साइकिल इतनी तेज चला सकते हैं कि न हाथी पास आएगा और न ही कमल को पता चलेगा।” –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews