उप्र में ‘भू-जल सप्ताह’ मनाने की तैयारी

लखनऊ, 15 जुलाई । उत्तर प्रदेश सरकार 16 से 22 जुलाई तक संपूर्ण प्रदेश में मंडल, जनपद, तहसील एवं विकास खंड स्तर पर ‘भूजल सप्ताह’ मनाने जा रही है। इस दौरान प्रत्येक जनपद में गोष्ठियों, रैलियों, पद यात्राओं के माध्यम से भूजल संरक्षण का संदेश आम जनता तक पहुंचाया जाएगा।

लघु सिंचाई भू-जल, पशुधन एवं पंचायती राज मंत्री राजकिशोर सिंह ने यहां शुक्रवार को कहा कि इस सप्ताह स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं, शिक्षकों की सहभागिता, विचार-गोष्ठी, प्रदर्शनी के आयोजन के साथ सुधारे गए तालाबों, चेक डैम्स, रूफ टॉप, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, ऑन फार्म हार्वेस्टिंग, एकीकृत जलागम प्रबंधन से जुड़ी जल संरक्षण योजनाओं व कार्यो का उद्धघाटन, शिलान्यास व लोकार्पण जनपदों के जन प्रतिनिधियों के माध्यम से कराए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि भू-जल संरक्षण तथा वर्षा जल संचयन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों व गैर सरकारी संगठनों को भी इस सप्ताह के दौरान सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष का मुख्य विचार बिंदु “वर्षा जल संचय करें- भूजल बढ़ाएं’ रखा गया है, जिस पर पूरे सप्ताह के कार्यक्रम केंद्रित होंगे।