लखनऊ, 31 मई (जनसमा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गर्भवती महिलाओं और अतिकुपोषित बच्चों के लिए एक समेकित योजना (हौसला पोषण योजना) आगामी 20 जून से लागू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने यह फैसला सोमवार को यहां आयोजित राज्य पोषण मिशन की समीक्षा बैठक के दौरान लिया। उन्होंने इस योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के उद्देश्य से जनपद श्रावस्ती के एक गांव को ‘राज्य पोषण मिशन’ के अन्तर्गत गोद लेने का भी निर्णय लिया है।
यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि योजना के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं और अतिकुपोषित बच्चों को एक पूर्ण आहार और पोषण विषयक परामर्श उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनका नियमित वजन लिए जाने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इन गर्भवती महिलाओं और 2 अतिकुपोषित बच्चों को गर्म और पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने के साथ-साथ उन्हें एक फल भी खाने के लिए मुहैया कराया जाएगा।
प्रवक्ता ने कहा कि इस योजना का ट्रायल जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त गोद ली गई ग्राम सभाओं में किया जा चुका है।
Follow @JansamacharNews