लखनऊ, 19 मई | उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले की जंगीपुर विधानसभा व मुरादाबाद की बिलारी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की गुरुवार को जारी मतगणना के शुरूआती रूझान में जंगीपुर से समाजवादी पार्टी (सपा) और बिलारी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार आगे हैं। गाजीपुर के पीजी कॉलेज में मतगणना चल रही है। सपा की किस्मती देवी ने पहले चक्र में ही भाजपा के उम्मीदवार के मुकाबले बढ़त बना ली है। पहले चक्र में किस्मती देवी को 4318 मत मिले, जबकि भाजपा के रमेश सिंह को 2559 मतों से संतोष करना पड़ा। छठे चक्र की मतगणना तक वह भाजपा उम्मीदवार से 6562 मतों से आगे हैं।
ज्ञात हो कि 16 मई को यहां मतदान हुआ था। सपा ने यहां से दिवंगत मंत्री कैलाश यादव की पत्नी किस्मती देवी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने कुंवर रमेश सिंह पप्पू व कांग्रेस ने शैलेश सिंह को उतारा है।
इधर, बिलारी विधानसभा में हुए उपचुनाव में भाजपा के सुरेश सैनी सपा उम्मीदवार मोहम्मद फहीम से आगे चल रहे हैं। भाजपा ने यहां से मुरादाबाद के जिलाध्यक्ष सुरेश सैनी व कांग्रेस ने शिशुपाल को मैदान में उतारा है।
बिलारी सीट सपा विधायक इरफान खां की सड़क हादसे में निधन के कारण रिक्त हुई थी। यहां 16 मई को मतदान हुआ था।
Follow @JansamacharNews