राहत इंदौरी का निधन

उर्दू के मशहूर शायर राहत इंदौरी का 70 साल की उम्र में इंदौर में निधन

उर्दू के मशहूर शायर राहत इंदौरी (Poet Rahat Indori) का दिल का दौरा पड़ने से आज इंदौर में निधन हो गया। वह 70 साल के थे।

अस्पताल के सूत्रों के अनुसार उन्होंने आज शाम 4र:30 बजे अंतिम साँस ली। बताया जाता है कि उन्हें पिछले दो दिनों में दिल के दो-तीन दौरे पड़े थे।

उनके निधन से देश और दुनिया में उनकी शायरी को पसंद करने वाले लाखों प्रशंसकों गहरा आघात लगा है।

वे शायरी के मंच पर बेबाकी से अपनी बात कहने वाले शानदार शायर थे।

उनका जन्म 1 जनवरी 1950 को इंदौर में हुआ था। उनका पूरा नाम राहत कुरैशी था।

कोरोना से संक्रमित हो जाने के बाद उन्हें रविवार को इन्दौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था।

कोरोना संक्रमण की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी थी।

अस्पताल में उपचार के दौरान ही उनका निधन हो गया। उनके निधन की पुष्टि अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के प्रवक्ता ने की।

राहत इंदौरी की शायरी समाज के सरोकारों से जुड़ी रही है। आपसी भाईचारे और मोहब्बत का पैगाम उनके शेरों, नज्मों और गजलों में नक्काशी की तरह दमकता है।