लखनऊ, 15 अप्रैल (जनसमा)। उत्तर प्रदेश के सूखाग्रस्त जिलों के किसानों को राहत प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 867.87 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की है। वहीं अग्निकाण्ड से प्रभावित परिवारों को राहत देने के लिए 11.25 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के एक सरकारी प्रवक्ता ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सूखा प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे प्रभावित किसानों को शीघ्र राहत उपलब्ध कराएं, ताकि उन्हें सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राज्य सरकार किसानों के हित में सभी कदम उठाएगी और संकट की घड़ी में उन्हें हर सम्भव सहायता मुहैया कराएगी।
इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में राज्य सरकार द्वारा विभिन्न जनपदों में अग्निकाण्ड से प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत वितरित किए जाने के लिए प्रति जनपद 15 लाख रुपए की दर से कुल 11.25 करोड़ रुपए की धनराशि सभी जिलाधिकारियों को उपलब्ध कराई जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा सूखाग्रस्त किसानों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कृषि फसलों की क्षति से प्रभावित 21 जनपदों को 137.66 करोड़ रुपए की धनराशि पूर्व में स्वीकृत की जा चुकी है।
माह जून एवं सितम्बर, 2015 में कम वर्षा के कारण उत्तर प्रदेश के 50 जनपदों को राज्य सरकार द्वारा पूर्व में सूखाग्रस्त घोषित किया गया था। कृषि फसलों की क्षति एवं सूखे की समस्या के तात्कालिक समाधान हेतु 2057.79 करोड़ रुपए का मेमोरेण्डम भी भारत सरकार को भेजा गया था।
फाईल फोटोः अखिलेश यादव
Follow @JansamacharNews