एएफए पर बरसे तेवेज

ब्यूनस आयर्स, 2 जुलाई | अर्जेटीना की राष्ट्रीय टीम के स्ट्राइकर कार्लोस तेवेज ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास लेने वाल लियोनेल मेसी का पक्ष लेते हुए अर्जेटीनी फुटबाल संघ (एएफए) को लताड़ लगाई है। मेसी ने कोपा अमेरिका के 100वें संस्करण के फाइनल के बाद संन्यास ले लिया था। मेसी की टीम फाइनल में चिली के हाथों पेनाल्टी शूटआउट में हार गई थी।

तेवेज मानते हैं कि मेसी का यह फैसला एएफए की नीतियों के विरोध में आया है क्योंकि यह संगठन बिल्कुल ही अस्त-व्यस्त तरीके से काम कर रहा है।

बोका जूनियर्स टीम के कप्तान तेवेज ने कहा, “एएफए की हालत खराब है। वह लगातार खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर रहा है। इससे खिलाड़ी अपने देश के लिए खेलने से हिचकिचा रहे हैं। मेसी ने भी इसी कारण देश की टीम का साथ छोड़ा है।”

–आईएएनएस