जयपुर, 25 जनवरी। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने सोमवार को बीकानेर के पार्क पैराडाइज में आयोजित बैठक में आगामी बजट के लिए संभाग के जनप्रतिनिधियों से सुझाव लिये एवं क्षेत्रवार प्रमुख मांगों के संबंध में फीडबैक लिया। इसी आधार पर राज्य का आगामी बजट तैयार किया जायेगा। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को जल स्वावलम्बन अभियान में व्यक्तिगत रूचि के साथ भागीदारी निभाने एवं इसे आमजन का अभियान बनाने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री ने बजट के संबंध में सुझावों की कड़ी में जोधपुर और कोटा संभाग के बाद सोमवार को बीकानेर संभाग के जनप्रतिनिधियों से प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की तथा विधानसभा वार सुझाव लिये। प्रथम चरण में राजे ने चूरू, श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिलों के जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर बजट के लिए उनके सुझाव लिए। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण राजस्थान में स्थानीय समस्याओं एवं प्रमुख आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बजट के लिए बैठकें की जा रही हैं ताकि राज्य का एकरूपता के साथ विकास हो।
राजे ने कहा कि 27 जनवरी से प्रदेश में आरंभ हो रहे जल स्वावलम्बन अभियान से जुड़कर प्रत्येक नागरिक, सभी जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित लोग किसी न किसी रूप से अपनी भागीदारी निभाएं तभी यह अभियान जन-जन का अभियान बन पायेगा। उन्होंने कहा कि वित्तीय मदद के साथ-साथ शारीरिक श्रम, जागरूकता, संसाधनों की उपलब्धता के रूप में भी जल अभियान में सहयोग किया जा सकता है।
बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़, जल संसाधन मंत्री डॉ. राम प्रताप, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजकुमार रिणवां, श्रम एवं नियोजन राज्यमंत्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रौन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत, सांसद राहुल कस्वां, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती कमला कस्वां, विधायकगण सर्वश्री खेमाराम मेघवाल, जयनारायण पूनिया, राजेन्द्र भादू, शिमला बावरी, संभागीय आयुक्त सुबीर कुमार, महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज गिर्राज मीणा, जिला कलेक्टर चूरू की अर्चना सिंह, श्रीगंगानगर के पीसी किशन, हनुमानगढ़ के रामनिवास सहित संभाग के अन्य सभी जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
Follow @JansamacharNews