एक करोड़ परिवारों ने एलपीजी सब्सिडी छोड़ी

नई दिल्ली, 24 अप्रैल | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि आज तक एक करोड़ परिवारों ने रसोई गैस सब्सिडी छोड़ दी है। आकाशवाणी पर हर महीने प्रसारित होने वाले अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं उन एक करोड़ परिवारों का अभिवादन करना चाहता हूं, जिन्होंने अपनी सब्सिडी छोड़ी है। यह छोटी चीज नहीं है।”

उन्होंने स्मरण करते हुए कहा कि कैसे उन्होंने लोगों से रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी छोड़ने की अपील की थी।

रसोई गैस छोड़ने वालों में 80 प्रतिशत लोग कम आय वर्ग के परिवारों से हैं, जिनमें बड़ी संख्या में पेंशनभोगी, स्कूली शिक्षक और किसान शामिल हैं। इन लोगों ने रसोई गैस के वितरकों के पास जाकर अपनी सब्सिडी छोड़ी है।

मोदी ने कहा, “इन लोगों ने सब्सिडी छोड़ने के लिए मोबाइल एप, ऑनलाइन या मिस्ड कॉल की सुविधा के विकल्प का उपयोग नहीं किया।”

(आईएएनएस)

फाईल फोटोः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।