देश के भीतर एक दिन में 28 फरवरी को 3.13 लाख से अधिक लोगों ने हवाई यात्रा की।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री ), हरदीप एस पुरी ने कहा कि 28 फरवरी 2021 को 2,353 उड़ानों में घरेलू यात्रियों की संख्या 3,13,668 रही।
उन्होंने कहा कि 25 मई 2020 को घरेलू उड़ानों के फिर से शुरू होने के बाद यात्रियों की यह सबसे अधिक संख्या है।
हवाई यात्रा करने वालों की 28 फरवरी 2021 को उड़ान आवाजाही की कुल संख्या 4699 थी। हवाईअड्डों पर आने वाले लोगों की कुल संख्या 6,17,824 थी।
कोविड -19 महामारी के कारण घरेलू उड़ान संचालन 24 मार्च 2020 की मध्यरात्रि 11:59 बजे से बंद कर दिया गया था । दो महीने बाद, 25 मई 2020 को परिचालन फिर से शुरू हुआ था।
Follow @JansamacharNews