नई दिल्ली में 21 मार्च, 2016 को एक पेटा कार्यकर्ता मांसाहार से बचने और लोगों को जागरूक करने के लिए अपनी तरह से प्रदर्शन करते हुए। जानवरों के अधिकार और सम्मान के लिए ‘पेटा इंडिया’, जनवरी 2000 में शुरू किया गया था । पेटा इंडिया का उद्देश्य है कि खानपान, मनोरंजन या किसी भी काम के लिए जानवरों का इस्तेमाल बंद किया जाए और उनका सम्मान किया जाए।
‘पीपुल फोर द एथिकल ट्रीटमेंट आॅफ एनीमल्स’ का संक्षिप्त नाम है PETA या पेटा।
Follow @JansamacharNews