एक सप्ताह में देश भर में 337 गांवों का विद्युतीकरण किया गया

नई दिल्ली, 201मार्च (जनसमा)। दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डीडीयूजीजेवाई) के तहत गत सप्ताह,14 मार्च से 20 मार्च के दौरान देश भर में 337 गांवों का विद्युतीकरण किया गया। इनमें से ओडिसा के  67 गांव, झारखंड के 49 गांव, उत्तर प्रदेश के 66 गांव, अरुणाचल प्रदेश के 30 गांव, बिहार के  41 गांव, असम के 49 गांव, छत्तीसगढ़ के 12 गांव, मध्य प्रदेश के 9 गांव, राजस्थान के 11 गांव और हिमाचल प्रदेश, मणिपुर और जम्मू एवं कश्मीर के एक-एक गांव शामिल हैं। 

केंद्र सरकार ने 1000 दिन के भीतर यानी पहली मई, 2018 तक बिजली से वंचित 18,452 गांवों में बिजली पहुंचाने का फैसला किया है। इस परियोजना को मिशन मोड में चलाया जा रहा है और विद्युतीकरण के लिए 12 महीने की कार्यान्वयन सूची बनाई गई है। इसमें गांवों में विद्युतीकरण की प्रक्रिया को 12 अलग-अलग चरणों में बांटा गया है। साथ ही इसकी निगरानी के लिए समयसीमा भी निर्धारित की गई है।

वर्ष 2015-16 के दौरान अब तक 6816 गावों में बिजली पहुंचा दी गई है। शेष बचे 11,636 गांवों में से 7976 गांवों को ग्रिड के जरिए विद्युतीकृत किया जाएगा। उन 3205 गांवों को ऑफ-ग्रिड के जरिए बिजली से जोड़ा जाएगा, जहां भौगोलिक बाध्यताओं के कारण ग्रिड के जरिए बिजली पहुंचाना संभव नहीं है। 455 गांवों को राज्य सरकारें विद्युतीकृत करेंगी।