नई दिल्ली, 19 मई | अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक जहां भारत दौरे पर आए हुए हैं, वहीं राजस्थान में एप्पल की एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस सप्ताह ‘सोलर मामाज’ और एक ग्रामीण स्कूल का निरीक्षण किया, जहां छात्रों को आईपैड पर पढ़ाया जाता है। सीधे कुक को रिपोर्ट करने वाली एप्पल की पर्यावरण, नीति और सामाजिक पहल मामलों की उपाध्यक्ष लीसा पी जैक्सन अजमेर के तिलोनिया स्थित गैर-लाभकारी संस्थान ‘द बेयरफुट कॉलेज’ गईं।
जैक्सन ने एक ट्वीट में कहा, “आश्चर्यजनक : राजस्थान में सोलर मामाज और एक स्कूल का दौरा हैरान करने वाला रहा, जहां पढ़ाने के लिए आईपैड का उपयोग होता है। बेयरफुट कॉलेज।”
फाइल फोटो टिम कुक : आईएएनएस
जैक्सन के इस ट्वीट को गुरुवार को कुक ने भी रीट्वीट किया।
बेयरफुट कॉलेज की स्थापना सामाजिक कार्यकर्ता संजीत ‘बंकेर’ राय ने की है। संस्थान ग्रामीण महिलाओं को सौर लालटेन बनाने और उनकी एसेंबलिंग का प्रशिक्षण देता है, इस इसे ‘सोलर मामाज’ कहा जाता है।
लीसा पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव को न्यूनतम करने से संबंधित एप्पल की गतिविधियों का संचालन करती हैं।
एप्पल के वेबसाइट के मुताबिक लीसा एप्पल की शिक्षा नीति कार्यक्रमों जैसे ‘कनेक्टईडी’ का भी संचालन करती हैं।
लीसा ने 2009 से 2013 के बीच अमेरिका पर्यावरण सुरक्षा एजेंसी में बतौर प्रशासक भी सेवा दी है।
–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews