नई दिल्ली, 19 जुलाई | दिग्गज फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा बुधवार से शुरू होने वाले फैशन इवेंट ‘एफडीसीआई इंडिया कोटियर वीक (आईलीडब्ल्यू)’ 2016 में अपने शो के लिए काफी उत्साहित हैं। मनीष इस इवेंट में अपने नए कलेक्शन ‘दि पर्सियन वीक’ को पेश करेंगे।
इस पांच दिवसीय फैशन इवेंट का आयोजन दिल्ली के ताज पैलेस होटल में होगा।
करीना कपूर और एश्वर्य राय बच्चन जैसी लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्रियों के परिधान डिजाइन कर चुके फैशन डिजाइनर मनीष अपने इस शो के लिए दिल्ली में हैं।
मनीष ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया, “दिल्ली के लिए निकला हूं। उत्साहित और चिंतित हूं। बुधवार को ‘एफडीसीआई इंडिया कोटियर वीक (आईलीडब्ल्यू)’ 2016 में पहला शो मेरा है।”
मनीष के इस शो में उनके शोस्टॉपर फवाद खान और दीपिका पादुकोण हैं। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews