नई दिल्ली, 03 दिसंबर। मसाला किंग के नाम से मशहूर एमडीएच (MDH) के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी (Dharampal Gulati) का आज सुबह निधन हो गया। वह 98 साल के थे।
पद्मभूषण धर्मपाल गुलाटी ने जनकपुरी के माता चंदन देवी हॉस्पिटल में 3 दिसंबर को सुबह 6 बजे अंतिम सांस ली।
भारत विभाजन सं पहले महाशय धर्मपाल गुलाटी (Dharampal Gulati) का जन्म 27 मार्च 1923 में पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था । महाशय धर्मपाल गुलाटी को दादाजी के नाम से जाना जाता था।
बताया जाता है कि उन्होंने दिल्ली के करोल बाग में अपना स्टोर खोला था और 1959 में कंपनी की स्थापना की थी।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Follow @JansamacharNewsIndia's most inspiring entrepreneur,
MDH owner Dharm Pal Mahashay passed away this morning.
I have never met such an inspiring and lively soul. May his soul rest in peace. pic.twitter.com/SOdiqFyJvX— Manish Sisodia (@msisodia) December 3, 2020