‘एम क्रीम’ से भांग के वैधीकरण पर चर्चा की उम्मीद : निर्देशक

मुंबई, 21 जुलाई | आगामी फिल्म ‘एम क्रीम’ के निर्देशक आग्नेय सिंह को उम्मीद है कि फिल्म से भारत में भांग के वैधीकरण पर बहस शुरू होगी। सिंह ने कहा, “भांग कोई मादक पदार्थ नहीं है। यह जड़ी-बूटी है। भारतीय संस्कृति में सैकड़ों वर्षो से इसका प्रयोग किया जाता रहा है। यहां तक कि भारत ने अमेरिकी नेतृत्व में 50वें दशक में भांग पर प्रतिबंध लगाने के संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन का विरोध किया था।”

निर्देशक ने एक साक्षात्कार में कहा, “अमेरिका ने भांग को गैर अपराधिक घोषित कर दिया है और यूरोप में कई देश इसके सेवन की अनुमति दे रहे हैं। भांग के चिकित्सकीय लाभ के बारे में काफी चिकित्सकीय सबूत मौजूद हैं।”

आग्नेय ने कहा, “इसलिए मुझे लगता है कि भारत में जहां हमारे पास दुनिया की सबसे बेहतरीन चरस और भांग है, वहां बेहद पाखंड है। हमने इसे वैध नहीं किया है और न ही इसे गैर आपराधिक घोषित किया है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि फिल्म इस पर बहस शुरू कर पाएगी।”

हालांकि फिल्म में भांग का खासा जिक्र है, लेकिन यह एक अन्य मादक पदार्थ ‘एम क्रीम’ पर आधारित है।

–आईएएनएस