एयर मार्शल विक्रम सिंह ने 01 अक्तूबर, 2020 को भारतीय वायुसेना के पश्चिमी कमान मुख्यालय के वरिष्ठं एयर स्टाफ अधिकारी का पदभार संभाला।
उन्हें 21 दिसम्बर, 1984 को युद्धक विमानों के बेड़े में कमीशन दिया गया था। एयर मार्शल सिंह साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया से फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर कोर्स, एक्सपेरिमेंटल फ्लाइट टेस्ट कोर्स और स्टाफ कोर्स करने से पहले ही मिग-21 और मिराज-2000 की उड़ानें भर चुके थे।
वे नेशनल फ्लाइट टेस्ट सेंटर में फ्लाइट टेस्ट ड्यूटी संभाल चुके हैं, एक वायुसैनिक अड्डे की कमान संभाल चुके हैं, वायु सैनिक मुख्यालय में विभिन्न पदों पर पदस्थ रह चुके हैं और मॉस्को, रूस में वायु सैनिक अताशे भी रह चुके हैं।
Follow @JansamacharNews