एलपीजी सिलेंडर 1.93 रु. महंगा, बिना सब्सिडी वाला 50 रु. सस्ता

नई दिल्ली, 1 अगस्त | सब्सिडी में कटौती का कदम उठाते हुए सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार मध्य रात्रि से सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 1.93 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की है। अब 14.2 किलो वाला घरेलू गैस सिलेंडर दिल्ली में 423.09 रुपये में मिलेगा, जबकि पहले इसकी कीमत 421.16 रुपये थी। पिछली बार 1 जुलाई को सिलेंडर की कीमतों में 1.98 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

एलपीजी की कीमतों में मासिक बढ़ोतरी नवंबर 2014 में डीजल की कीमतों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने के साथ ही शुरू हुई थी। उस वक्त तय हुआ था कि डीजल हर महीने 50 पैसे लीटर महंगा होगा।

सार्वजनिक वितरण से मिलने वाले केरोसिन के दाम में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

वहीं, बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50.50 रुपये की कटौती की गई है। अब दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 487 रुपये में मिलेगा, जबकि पहले यह 537.50 रुपये में मिलता था।

सोमवार को जेट फ्यूल में 4.2 फीसदी या 2,080.5 रुपये की कटौती की गई। अब यह दिल्ली में 47,206.68 रुपये प्रति किलोलीटर की दर पर उपलब्ध है।

हाल ही में वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में कमी देखने को मिली है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार शुक्रवर को कच्चे तेल की कीमत 40 डॉलर प्रति बैरल से भी कम 39.90 डॉलर प्रति बैरल रही।

इस दौरान पेट्रोलियम मंत्रालय ने कहा कि कटौती के बाद भी प्रति लीटर केरोसिन पर 11.49 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है।

वहीं, एलपीजी उपभोक्ताओं को कैश ट्रांसफर योजना के तहत प्रति सिलेंडर 63.91 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।

–आईएएनएस