काठमांडू, 23 मई | माउंट एवरेस्ट पर एक भारतीय पवर्तारोही मृत अवस्था में मिला है, जबकि दो अन्य अब भी लापता हैं। माना जा रहा है कि तीनों पश्चिम बंगाल के हैं। सोलुखुंबु जिले के मुख्य जिलाधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “सुभाष पॉल रविवार रात एवरेस्ट क्षेत्र में चौथे और तीसरे शिविर के बीच मृत पाए गए थे, जबकि परेश चंद्र नाथ और गौतम घोष अब भी लापता हैं।”
सुभाष पाल उन पांच भारतीय पवर्तारोहियों में शामिल थे, जो शनिवार को लापता हो गए थे।
फाइल फोटो: पर्वतारोही
शर्मा ने कहा, “एक पर्वतारोही को बचा लिया गया है, जबकि एक महिला पर्वतारोही को इलाज के लिए विमान से काठमांडू लाया गया है।”
सूत्रों के मुताबिक, “पर्वतारोही की मौत का कारण ऑक्सीजन की कमी हो सकती है। उन्हें ऊंचाई से समस्या हुई थी।”
भारतीय महिला पर्वतारोही सुनीता हजारे को इलाज के लिए रविवार को विमान से काठमांडू लाया गया था।
पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने लापता भारतीयों को बचाने के लिए हेलीकॉप्टर भेजे हैं।
मंत्रालय ने कहा कि वे सभी भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल के हैं। शेरपाओं और खोजी दस्तों को लापता पर्वतारोहियों की खोजबीन के लिए लगाया गया है।
पाल की मौत के बाद पर्वतारोहण के इस मौसम में एवरेस्ट पर मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। इससे पहले एक डच और एक ऑस्ट्रेलियाई पर्वतारोही की भी एवरेस्ट पर मौत हो चुकी है।
Follow @JansamacharNews