एशिया चैम्पियनशिप में अगले दौर में पहुंची सायना, सिंधु

वुहान (चीन), 27 अप्रैल | भारत की महिला बैडमिटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और पी.वी.सिन्धु ने बुधवार को एशिया चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में जगह बना ली है। वहीं, पुरुष खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत और महिला युगल जोड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

फाइल फोटो: पी वी सिन्धु

पांचवीं वरीय सायना ने ग्रुप ए में इंडोनेशिया की फिट्रिएनी फिट्रिएनी को सिर्फ 21 मिनट चले मुकाबले में 21-16, 21-17 से मात दी। प्री क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला थाईलैंड की निटचापोन जिनदापोल से होगा। जिन्होंने इंडोनेशिया की लिंडावेनी फानेट्री को 21-10, 21-18 से हराया।

सायना को निटचापोन के खिलाफ 6-0 की बढ़त हासिल है और अगले मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी का पलड़ा भारी है।

सिंधु ने इंडोनेशिया की मारिए फेबे को पहले दौर में 21-10, 21-13 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई।

अपने अगले मुकाबले में सिंधु को आठवीं वरीय चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग के खिलाफ खेलना होगा। यिंग का मुकाबला करना भारतीय खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा।

यिंग ने दक्षिण कोरिया की किम हयो मिन को 31 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 21-8 से मात दी।

भारत के इस टूर्नामेंट में एकलौते पुरुष खिलाड़ी श्रीकांत पहले दौर में ही हार कर बाहर हो गए। उन्हें दक्षिण कोरिया के ली डोंग किएयुन ने एक घंटे 15 मिनट चले मुकाबले में 21-13, 12-21, 19-21 से मात दी।

महिला युगल मुकाबले में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को दक्षिण कोरिया की चांग ये ना और ली सो ही की जोड़ी ने 37 मिनट चले मुकाबले में 15-21, 11-21 से हराया।

पुरुष युगल में भी भारत को हार झेलनी पड़ी। प्रणय चैरी और अक्षय देवालकर की जोड़ी को चुंग और तांग चुन मान की जोड़ी ने 19-21, 17-21 से हराया।

एक और भारतीय जोड़ी मनु अट्टरी और बी.सुमित रेड्डी की जोड़ी को जापान के हिरोयुकी इंडो और केनिछि हायाकावा की जोड़ी ने 32 मिनट में 15-21, 13-21 से मात दी।