कानपुर, 22 सितम्बर | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे ऐतिहासिक 500वें टेस्ट मैच से पहले भारत के पूर्व टेस्ट कप्तानों को सम्मानित किया । पूर्व कप्तानों को शॉल, स्मृति चिन्ह और ‘500वां टेस्ट’ लिखा सिक्का देकर सम्मानित किया गया।
उत्तर प्रेदश क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पूर्व कप्तान अजित वाडेकर, कपिल देव, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, के. श्रीकांत, रवि शास्त्री, मोहम्मद अजरहरूद्दीन, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले और महेन्द्र सिंह धौनी को सम्मानित किया।
इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच के मौके पर बिशन सिंह बेदी और गुंडप्पा विश्वनाथ की गैरमौजूदगी से प्रतीत हुआ कि बीसीसीआई ने इन्हें आमंत्रित नहीं किया था।
बेदी ने 22 टेस्ट मैचों में टीम की कमान संभाली है जबकि विश्वनाथ ने दो टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की है।
भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच 1932 में क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्डस क्रिकेट मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
तब से कुल 285 खिलाड़ियों ने भारत के लिए टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें 32 खिलाड़ियों ने टीम की कप्तानी की है। भारत के पहले टेस्ट कप्तान सीके नायडू थे।
इसी के साथ भारत 500 टेस्ट मैच खेलने वाला चौथा देश बन गया है। उससे पहले इंग्लैंड ने 976, आस्ट्रेलिया ने 791 वेस्टइंडीज ने 517 टेस्ट मैच खेले हैं। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews