मुंबई, 18 अक्टूबर | फिल्मकार और फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड के अध्यक्ष मुकेश भट्ट ने मंगलवार को मुंबई पुलिस के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर यह सुनिश्चित करने को कहा कि फवाद खान अभिनीत फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ दिखाने वाले सिनेमाघरों को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) से भी शांति बनाए रखने की अपील की है।
मुकेश भट्ट ने कहा, “इस समय मैं मनसे से असहमत हूं, और वे मुझसे असहमत हैं। लेकिन दिन बीतने के बाद हम भाई जैसे हैं। मैं अपने भाइयों से सिर्फ अपील कर सकता हूं कि वे शांति बनाए रखें।”
करण जौहर द्वारा निर्देशित यह फिल्म दिवाली से दो दिन पहले 28 अक्टूबर को रिलीज होगी।
करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के प्रतिनिधि के तौर पर निर्माता मुकेश भट्ट, अनुपमा चोपड़ा और फॉक्स स्टार प्रोडक्शन के सीईओ मुंबई पुलिस आयुक्त और संयुक्त आयुक्त से मिलने मुंबई पुलिस मुख्यालय पहुंचे।
उन्होंने फिल्म दिखाए जाने के दौरान सुरक्षा की मांग की। वहीं पुलिस ने जरूरत पड़ने पर पर्याप्त सुरक्षा देने का वादा किया है।
मुंबई पुलिस के डीसीपी अशोक दुधे ने कहा, “मुंबई पुलिस जरूरत पड़ने पर सिनेमाघरों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराएगी।”
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह ही सिनेमा ऑनर्स एग्जिबिटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओईएआई) ने फैसला किया था कि देश के माहौल को देखते हुए फिल्म को महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात के सिंगल स्क्रीन थिएटरों में प्रदर्शित नहीं किया जाएगा। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews