वाशिंगटन, 14 जून । अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोमवार को ऑरलैंडो के एक समलैंगिक नाइटक्लब में अंधाधुंध गोलियां बरसाने की घटना को ‘घर में ही पनपा चरमपंथ’ कर दिया और कहा कि इसे लेकर अमेरिका के अधिकारी चिंतित रहे हैं। इस गोलीबारी में शूटर सहित 50 लोग मारे गए। ओबामा ने व्हाइट हाउस में कहा, “हम फिलहाल आपको यही कह सकते हैं कि यह घर में पनपे चरमपंथ का एक उदाहरण है, जिसे लेकर हम सभी लंबे अर्से से चिंतित हैं।”
ओबामा के अनुसार, फिलहाल ऐसा कोई ‘स्पष्ट संकेत’ नहीं मिला है कि रविवार को फ्लोरिडा स्थित ऑरलैंडो के चर्चित समलैंगिक नाइटक्लब में अंधाधुंध गोलियां बरसाने वाला बंदूकधारी बाहर से है।
ऑरलैंडो के नाइटक्लब में रविवार तड़के बरसाई गईं अंधाधुंध गोलियों में एक पुलिस अधिकारी सहित 49 लोगों की मौत हो गई और 53 अन्य लोग घायल हुए। यह अमेरिका के इतिहास में 2001 के 9/11 आतंकवादी हमले के बाद जनसंहार की सबसे जानलेवा एवं घिनौनी वारदात है। —आईएएनएस/सिन्हुआ
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews