ओलम्पिक समारोह के टिकटों की बिक्री शुरू

रियो डी जेनेरियो, 1 जुलाई | रियो ओलम्पिक-2016 के उद्घाटन और समापन समारोह के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। इससे पहले भी हालांकि टिकटों की बिक्री की गई है। आयोजकों ने कहा है कि पुरुष तथा महिला वॉलीबॉल तथा रग्बी फाइनल के टिकटों की बिक्री भी शुरु कर दी गई है। ये टिकट रियो 2016 की वेबसाइट और चुनिंगा शॉपिंग सेंटर्स से हासिल किए जा सकते हैं।

उद्घाटन समारोह के टिकट 60 डॉलर में हासिल किए जा सकते हैं जबकि इसके लिए सबसे महंगी टिकट 1400 डॉलर की है। इसी तरह समापन समारोह के लिए टिकटों की कीमत 60 से 900 डॉलर के बीच रखी गई है।

रियो ओलम्पिक का आयोजन पांच से 21 अगस्त के बीच होना है। दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप में पहली बार ओलम्पिक खेलों का आयोजन हो रहा है।

–आईएएनएस