नई दिल्ली, 16 अप्रैल| केंद्र सरकार ने शनिवार को कश्मीर में हालात नियंत्रण में लाने के लिए और अधिक सैनिकों को जम्मू एवं कश्मीर भेजने का फैसला लिया। गृह सचिव राजीव महर्षि ने खुफिया ब्यूरो, रक्षा मंत्रालय, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) तथा गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शनिवार को एक बैठक में जम्मू एवं कश्मीर के हालात की समीक्षा की तथा बिना और जान गंवाए हालात को नियंत्रण में लाने के लिए राज्य सरकार की जरूरतों का आकलन किया।
गृह मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, “बीते चार दिनों में जम्मू एवं कश्मीर में लोगों की मौतों को लेकर केंद्र सरकार चिंतित है। कश्मीर घाटी में सुरक्षा और अधिक पुख्ता करने के लिए सीएपीएफ के अतिरिक्त बलों को भेजने का फैसला किया गया है।”
बयान में कहा गया है कि मंत्रालय राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के लगातार संपर्क में है तथा नियमित तौर पर हालात पर नजर बनाए हुए है। मंत्रालय ने जम्मू एवं कश्मीर सरकार को यह सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण सहयोग तथा समर्थन का भरोसा दिलाया कि और अधिक लोगों की जान नहीं जाएगी।
बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीते साल नवंबर में कश्मीर की यात्रा के दौरान घोषित विकास पैकेज का जम्मू एवं कश्मीर के समस्त विकास के लिए शीघ्रता से क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिससे रोजगारों का सृजन होगा और राज्य पूरी तरह समृद्ध होगा।
आक्रोशित नागरिकों व सुरक्षाबलों के बीच झड़प के दौरान कथित तौर पर सुरक्षाबलों की गोलीबारी में शुक्रवार को एक किशोर की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। मंगलवार से हुए प्रदर्शन के दौरान अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है।(आईएएनएस)
Follow @JansamacharNews