ऑक्सीजन सिलेंडर

कतर में रहने वाले प्रवासी भारतीयों ने 230 ऑक्सीजन सिलेंडर उपहार में दिए

कतर में रहने वाले प्रवासी भारतीयों ने 230 ऑक्सीजन सिलेंडर उपहार में दिए हैं। इसके अलावा 20-20 मीट्रिक टन के मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) से भरे हुए दो क्रायोजेनिक कंटेनर भी बुधवार को भारत पहुंचे।

केन्द्र सरकार ने एक विज्ञप्ति में जानकारी दी है कि ये ऑक्सीजन कंटेनर फ्रांसीसी मिशन द्वारा ष्ऑक्सीजन सॉलिडैरिटी ब्रिजष् के हिस्से के रूप में प्रदान किए गए हैं।

भारतीय नौसेना द्वारा शुरू किये गये कोविड राहत अभियान समुद्र सेतु के तहत आईएनएस तरकश से ऑक्सीजन सिलेंडर और मेडिकल ऑक्सीजन कंटेनर मुंबई बंदरगाह पहुंचे।

केन्द्र सरकार के अनुसार इन सामग्रियों को महाराष्ट्र के नागरिक प्रशासन को सौंप दिया गया है।