कपिल ने ईडन गार्डन में घंटी बजाकर खेल की शुरुआत की

कोलकाता, 30 सितम्बर | विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव ने भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीमों के बीच यहां जारी दूसरे टेस्ट मैच से पूर्व घंटी बजाकर खेल की शुरुआत की। भारत में पहली बार इस परंपरा की शुरुआत हुई है। ईडन गार्डन स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच से पहले राष्ट्रगान के लिए मैदान पर दोनों टीमों के आने पहले कपिल ने बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के साथ भारत के लिहाज से नई इस परंपरा को स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के सामने पूरा किया।

इस दौरान कपिल को एक हल्की मुस्कान के साथ घंटी बजाते देखा गया, वहीं हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जड़ेजा को इस बीच, खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए अपनी पारी का इंतजार करते देखा जा रहा था।

पांच मिनट तक इस घंटी को बजाया गया। इस परंपरा की शुरुआत लॉर्ड्स में 2007 में की गई थी।

इस परंपरा को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी या खेल जगत के जाने-माने व्यवस्थापक द्वारा निभाया जाता है।           –आईएएनएस