नई दिल्ली, 5 अक्टूबर| शुक्रवार से भारतीय धरती पर शुरू हो रहे कबड्डी विश्व कप के लिए भारतीय टीम की रक्षापंक्ति में चुने गए मोहित चिल्लर का कहना है कि इस टूर्नामेंट में ईरान के अलावा दक्षिण कोरिया उनके लिए सबसे कड़ी प्रतिद्वंद्वी टीमें साबित हो सकती हैं।
मोहित का कहना है कि उनकी टीम ने भी इस टूर्नामेंट के लिए कड़ी मेहनत की है और भारतीय टीम इसके लिए पूरी तरह से तैयार है।
कबड्डी के गढ़ माने जाने वाले निजामपुर के निवासी मोहित से जब पूछा गया कि ईरान के अलावा किस देश से भारत को कड़ी टक्कर मिल सकती है तो उन्होंने कहा, “यह बताना तो आसान नहीं होगा, लेकिन दक्षिण कोरिया कड़ा प्रतिद्वंद्वी साबित हो सकता है।”
आईएएनएस को दिए साक्षात्कार में मोहित ने कहा, “प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में बंगाल वॉरियर्स की टीम में शामिल रहे जांग कुन ली हमारे खेल को अच्छी तरह जानते हैं, इसलिए उनकी टीम कबड्डी विश्व कप में हमारे लिए कड़ी प्रतिद्वंद्वी साबित हो सकती है। हालांकि, मेहनत हमारी भी कुछ कम नहीं है।”
कबड्डी विश्व कप में भारतीय टीम की रक्षापंक्ति में धर्मराज चेरालाथन, मंजीत चिल्लर और संदीप नरवाल के साथ चुने गए मोहित ने अपनी रणनीति के बारे में बताया, “हम खेल को अपने पाले में करने के लिए अपनी एक अलग से रणनीति बनाते हैं। आपस में इस बारे में हमारी चर्चा होती रहती है। इसके साथ ही हम अपनी गलतियों को लेकर भी सजग रहते हैं।”
प्रशिक्षण शिविर के दौरान विश्व कप के लिए टीम में चयन की उम्मीद पर मोहित ने कहा, “अभ्यास तो काफी अच्छा ही जा रहा था। हालांकि, मैं आश्वस्त नहीं था मगर ट्रायल अच्छा होने के कारण टीम में जगह मिल गई और मैं काफी खुश हूं।”
प्रो कबड्डी के पहले सत्र में यू मुम्बा की तरफ से खेलने के बाद मोहित को चौथे सत्र की नीलामी में बेंगलुरू बुल्स ने सबसे ज्यादा बोली लगा कर अपनी टीम में शामिल किया। बुल्स ने मोहित को 53 लाख रुपये में खरीदा।
कबड्डी में रूचि जागने के बारे में पूछे जाने पर मोहित ने बताया कि उनके घर और गांव में अधिकतर लोग कबड्डी के खिलाड़ी हैं। उन्हें देखते हुए इस खेल के प्रति रुचि बढ़ी और मैंने इसी में करियर बनाने का फैसला किया।
मोहित ने कहा कि वह अपने गांव में सुबह और शाम में करीब 40 से 50 लोगों के साथ कबड्डी का प्रशिक्षण लेते हैं। इसमें बच्चे और व्यस्क दोनों शामिल रहते हैं।
प्रो कबड्डी लीग से मिली लोकप्रियता पर मोहित ने कहा, “पहले इस खेल को इतनी अच्छी तरह कोई नहीं जानता था, लेकिन अब इसका स्तर ही कुछ अलग है और अब हमें भी हमारे नाम से जाना जाता है। इससे काफी खुशी और गर्व महसूस होता है।”
मोहित ने कहा कि कबड्डी के अलावा उन्हें क्रिकेट बहुत पसंद है और वह ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े प्रशंसक हैं।
–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews