बेंगलुरू, 30 जून | दक्षिण-पश्चिम कर्नाटक में भारी बारिश से शहरों व गांवों के जलमग्न होने के चलते कोडगु जिले में गुरुवार को स्कूल एवं कॉलेज बंद रहे। बेंगलुरू से करीब 270 किलोमीटर दूर मदिकेरी के एक अधिकारी ने कहा, “प्रशासन ने बुधवार को क्षेत्र में भारी बारिश के बाद सभी स्कूल एवं कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी थी।”
अधिकारी ने कहा, “मदिकेरी और तालकावेरी के बीच एक मुख्य सड़क कट जाने की वजह से भागामंदाला-अयनगेरी रोड जलमग्न हो गए हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई है।”
भारी बारिश के चलते राज्य का मध्य क्षेत्र (मलनाड़) नदियों में तब्दील हो गया है और शिवमोगा जिले के नाले-नालियां बाढ़ में तब्दील हो गए हैं।
झमाझम बारिश की वजह से तटीय क्षेत्र और वेस्टर्न घाट्स के जलमग्न इलाकों में बांधों का जलस्तर भी बढ़ गया है।
राज्य के मौसम विभाग के मुताबिक, कई तटीय एवं दक्षिण के अंदरूनी इलाकों में भारी से लेकर बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। —आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews