कर्नाटक में सड़क ढांचे के विकास के लिए एक लाख करोड़ रुपये

बेंगलुरू, 03 फरवरी (जनसमा)। “केन्द्र सरकार कर्नाटक में सड़क ढांचे के विकास के लिए एक लाख करोड़ रुपये का योगदान करेगी। इस साल दिसंबर से पहले कर्नाटक में 60 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली सड़क परियोजनाएं शुरू की जाएंगी और 40 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली अन्य परियोजनाओं पर अगले साल काम शुरू होगा।”

यह जानकारी देते हुए केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और शिपिंग मंत्री  नितिन गडकरी ने बेंगलुरू शहर में यातायात की समस्या का जिक्र करते हुए  कहा कि वह इसका कोई समाधान ढूंढने के लिए  कर्नाटक के परिवहन मंत्री के साथ बैठक करेंगे। भारत सरकार राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए कर्नाटक सरकार को हर संभव सहायता मुहैया कराएगी।

गडकरी कर्नाटक सरकार द्वारा बेंगलुरू में आज से आयोजित तीन दिवसीय वैश्विक निवेशक बैठक ‘इन्वेस्ट कर्नाटक-2016’ के उद्घाटन समारोह में बोले रहे थे।

गडकरी ने कहा कि इसके अलावा पीपीपी प्रणाली के जरिए राज्य में चार लाइट हाउस विकसित करने के लिए 200 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे।

गडकरी ने कहा कि 10 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजना के जरिए न्यू मंगलोर बंदरगाह की क्षमता को दोगुना किया जाएगा।