बार्सिलोना, 6 जुलाई| स्पेन के शीर्ष फुटबाल क्लब एफसी बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी को कर चोरी के मामले में 21 महीने की सजा सुनाई गई है। बीबीसी के वेब संस्करण पर स्पेन की मीडिया के हवाले से कहा गया है कि 2007 से 2009 के बीच 41 लाख यूरो की कर चोरी के अपराध में मेसी के पिता को भी सजा सुनाई गई है।
मेसी और उनके पिता को बेलीज और उरुग्वे में फर्जी कंपनियों का सहारा लेकर कर चोरी करने के आरोप में यह सजा सुनाई गई है और इसके अलावा उन पर लाखों यूरो का जुर्माना भी लगाया गया है।
हालांकि स्पेनिश मीडिया के हवाले से यह भी कहा गया है कि संभवत: उन्हें जेल न भेजा जाए।
बीबीसी के अनुसार, “स्पेन के कानून के तहत दो वर्ष से कम की सजा को परिवीक्षा अवधि के रूप में व्यतीत किया जा सकता है। बार्सिलोना की एक अदालत ने बुधवार को मेसी और उनके पिता को कर चोरी के तीन मामलों में दोषी पाने के बाद सजा सुनाई।”
हालांकि मेसी ने सुनवाई के दौरान कहा है कि उन्हें अपने वित्तीय मामलों के बारे में कुछ भी नहीं पता, क्योंकि इस दौरान वह सिर्फ फुटबाल खेलते रहे।
–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews