कलाकारों का गायन क्षेत्र में प्रवेश अच्छी बात : आयुष्मान

नई दिल्ली, 22 जुलाई)| अपने अभिनय और गायन से लोकप्रियता हासिल करने वाले बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि अभिनेताओं और अभिनेत्रियों द्वारा गायन के क्षेत्र में हाथ आजमाने का चलन काफी अच्छा है। गायन में कलाकारों के प्रवेश के बारे में पूछे जाने पर आयुष्मान ने आईएएनएस से कहा, “मुझे लगता है कि हमारा सिनेमा विकसित हो रहा है। हॉलीवुड में कलाकार अपने गाए गीत और संगीत पर होंठ हिलाते हैं। अब यह चलन भारत में भी शुरू हो गया है, जो काफी अच्छा है।”

31 वर्षीय अभिनेता को लगता है कि देश में लोग संगीत को ‘देखने’ में अधिक रुचि रखते हैं।

आयुष्मान ने कहा, “जब लोग वीडियो देखते हैं, तो उन्हें गाना और भी पसंद आता है। जब आप अपने पसंदीदा कलाकार को गाते और फिल्म में अपनी ही आवाज देते देखते हैं, तो इससे गीत और संगीत को काफी मदद मिलती है।”

आयुष्मान को परिणीति चोपड़ा के साथ ‘मेरी प्यारी बिंदू’ फिल्म में देखा जाएगा।                –आईएएनएस